Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsशराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम को खदेड़ा

शराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम को खदेड़ा

भोजपुर।पीरो। अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला महादलित टोला में मंगलवार की शाम शराब के लिए छापामारी करने गई अगिआंव बाजार की पुलिस टीम पर हमला कर शराब के धंधेबाजों द्वारा पुलिस टीम को खदेड़ दिए जाने की खबर है।

किसान समृद्ध होगा तभी बिहार समृद्ध होगा-तेजस्वी यादव

जानकारी के अनुसार खननी कला महादलित टोला में छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद काफी संख्या में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए। पथराव शुरू कर दिया। हालाकि पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है। खननी कला में विरोध के बाद पुलिस टीम वापस लौटने पर मजबूर हो गई।

चरपोखरी थाना के गड़हनी बाजार स्थित सहिला पुल पर हुआ हादसा

इधर इस बावत अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष फुरकान अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद जब मंगलवार की शाम पुलिस टीम खननी कला महादलित टोला में छापामारी के लिए पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने रास्ते के किनारे आहर में लगे जलकुंभी और कीचड़ निकालकर पुलिस टीम पर फेकने लगे। शाम के समय अंधेरा होने और पुलिस टीम का विरोध कर रहे लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस टीम वापस लौट आयी। थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में जल्द करवाई की जाएगी।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर एवं रतन दुलारपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी घटना

- Advertisment -

Most Popular