किराना दुकानों पर मनमानी कीमतों को लेकर हुई ग्राहकों से तीखी बहस
बिहार आरा/शाहपुर: कोरोना वायरस है संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जनता कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के घोषणा के बाद गुरुवार के दिन शाहपुर बाजार में लोगों ने जमकर आलू एवं हरी सब्जियों की खरीदारी की। दुकानदारों के अनुसार ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा आलू, दाल तथा ऐसी सब्जियां जो टिकाऊ है की खरीदारी की गई।
आलू के थोक व्यवसायी पिंकू गुप्ता के अनुसार गुरुवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक करीब 50 केजी के 700 बैग आलू की बिक्री हुई है। जबकि सामान्य दिनों में प्रति दिन औसतन 50 से 60 बैग ही आलू की बिक्री होती थी। ग्राहकों के अनुसार आलू जिले में सबसे कम कीमत पर शाहपुर बाजार में ही उपलब्ध है।
लॉक डाउन का आरा शहर के कुछ लोगो को तनिक भी खौफ नहीं है
शाहपुर में आलू 20 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। वही दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं के कीमतों के तय होने के बावजूद किराना दुकानों पर दुकानदारों ने मनमाने दामो पर आटा, चावल, चना तथा दाल बेचा। जिसको लेकर कुछ ग्राहकों व दुकानदारों के बीच तीखी बहस भी हुई।