Power cut in Shahpur: भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौनी की समस्या से भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के लोग खासा परेशान व त्रस्त है।
- हाइलाइट :- Power cut in Shahpur
- बीते कुछ दिनों से शाहपुर में बिजली कटने की समस्या
- प्रतिदिन कई बार अघोषित कटौती से लोग खासा परेशान व त्रस्त
आरा/शाहपुर: भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौनी की समस्या से भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के लोग खासा परेशान व त्रस्त है। भीषण गर्मी के इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है बिजली की आंख मिचौनी व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। बिजली की इस आंख मिचौनी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
लोगों में काफी आक्रोश
रामनवमी के जुलूस नहीं निकलने के बावजूद यहां दिनभर बिजली कटी रही, वही शाम के समय बिजली के आते ही आंख मिचौली शुरू हो गई। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
बीते कुछ दिनों से शाहपुर में बिजली कटने की समस्या
बता दें कि गर्मी के दिनों में बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। ऐसे में ट्रांसफार्मरों पर लोड भी बढ़ जाता है। क्षमता से अधिक लोड होने के चलते ट्रांसफार्मर जलने के साथ जर्जर तार भी टूट जाते हैं। बीते कुछ दिनों से शाहपुर में बिजली कटने की समस्या सामने आ रही है। आने वाले दिनों में गर्मी काफी बढ़ेगी और विभाग की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, तो उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
घरों में कनेक्शन पुराने पोल व् जर्जर तार के भरोसे
विभाग की ओर से बीते कुछ महीने से जर्जर तारों को बदलने से लेकर कई पुराने पोल व् ट्रांसफार्मरों को बदलने की बात कही जा रही है। फिर भी कई जगहों पर जर्जर तार लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। पोल व् जर्जर तारों को बदलने के बावजूद लोगों के घरों में कनेक्शन पुराने पोल व् जर्जर तार के भरोसे चल रहा है।