Power cut – Shahpur: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है जिससे लोग परेशान होकर रह गए हैं।
- हाइलाइट :- Power cut – Shahpur
- बिजली की लुका छिपी और रात में भी ट्रिप को लेकर लोग काफी परेशान है
- शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है
आरा/शाहपुर: मौसम की मार के बीच उमस भरी गर्मी सितम ढा रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। यह तकलीफ उस समय और बढ़ जाती है जब बिजली बार-बार कटती रहती है। भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है जिससे लोग परेशान होकर रह गए हैं। शहर के लगभग सभी वार्डों में यही हाल है।
गर्मी की वजह से बिजली की खपत अधिक बढ़ी हुई है। सप्लाई का लोड बढ़ा हुआ है जिससे वोल्टेज डाउन हो रहे हैं तो लाइन रात में भी ट्रिप कर जा रही हैं। शाहपुर नपं सहित ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति की स्थिति खस्ताहाल है। हालांकि बिजली विभाग लगातार सुधार के लिए काम कर रहा है लेकिन स्थिति सुधर नहीं रही है।
भीषण गर्मी को लेकर सभी घरों में बिजली के अत्यधिक लोड की बात बिजली विभाग बता रहा है। अब सवाल है कि अगर शहरी एवं ग्रामीण अधिक लोड उठा रहे हैं तो इसके लिए विभाग अगला कदम क्या उठा रहा है? इधर, प्री मानसून पीरियड में अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली की लुका छिपी को लेकर लोग काफी परेशान है और अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं।