Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsअघोषित बिजली कटौती ने उड़ाई लगों की नींद, भीषण गर्मी से आमजन...

अघोषित बिजली कटौती ने उड़ाई लगों की नींद, भीषण गर्मी से आमजन परेशान

भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है जिससे लोग परेशान होकर रह गए हैं।

Power cut – Shahpur: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है जिससे लोग परेशान होकर रह गए हैं।

  • हाइलाइट :- Power cut – Shahpur
    • बिजली की लुका छिपी और रात में भी ट्रिप को लेकर लोग काफी परेशान है
    • शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है

आरा/शाहपुर: मौसम की मार के बीच उमस भरी गर्मी सितम ढा रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। यह तकलीफ उस समय और बढ़ जाती है जब बिजली बार-बार कटती रहती है। भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका छिपी जारी है जिससे लोग परेशान होकर रह गए हैं। शहर के लगभग सभी वार्डों में यही हाल है।

Bharat sir
Bharat sir

गर्मी की वजह से बिजली की खपत अधिक बढ़ी हुई है। सप्लाई का लोड बढ़ा हुआ है जिससे वोल्टेज डाउन हो रहे हैं तो लाइन रात में भी ट्रिप कर जा रही हैं। शाहपुर नपं सहित ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति की स्थिति खस्ताहाल है। हालांकि बिजली विभाग लगातार सुधार के लिए काम कर रहा है लेकिन स्थिति सुधर नहीं रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भीषण गर्मी को लेकर सभी घरों में बिजली के अत्यधिक लोड की बात बिजली विभाग बता रहा है। अब सवाल है कि अगर शहरी एवं ग्रामीण अधिक लोड उठा रहे हैं तो इसके लिए विभाग अगला कदम क्या उठा रहा है? इधर, प्री मानसून पीरियड में अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली की लुका छिपी को लेकर लोग काफी परेशान है और अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular