Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरघायल छात्र नेताओं से मिले आरा सांसद व भाकपा-माले नेता

घायल छात्र नेताओं से मिले आरा सांसद व भाकपा-माले नेता

Pragati Yatra - Jagdishpur: प्रगति यात्रा पर रविवार को भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को जगदीशपुर प्रखंड के सिअरुआ गांव के समीप आइसा के छात्र नेताओं ने काला झंडा दिखाया।

Pragati Yatra – Jagdishpur: प्रगति यात्रा पर रविवार को भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को जगदीशपुर प्रखंड के सिअरुआ गांव के समीप आइसा के छात्र नेताओं ने काला झंडा दिखाया।

  • हाइलाइट्स: Pragati Yatra – Jagdishpur
    • मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले छात्र नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक
    • पुलिस के नोकझोंक में घायल आइसा के छात्र नेताओं से मिले सांसद व भाकपा-माले नेता
    • आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा मुख्यमंत्री पूरी तरह भाजपा के रंग में नजर आए

आरा/जगदीशपुर: प्रगति यात्रा पर रविवार को भोजपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को जगदीशपुर प्रखंड के सिअरुआ गांव के समीप आइसा के छात्र नेताओं ने काला झंडा दिखाया। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया। छात्र नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसमें छात्र नेता घायल हो गए। उन्हें आरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। छात्र नेता 13 सूत्री मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

BK

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर प्रखंड के ककिला गांव पहुंचे थे। उनके साथ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंपस में विकास कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद हरिगांव जाने के दौरान जगदीशपुर प्रखंड के सिअरुआ गांव के समीप आइसा के छात्र नेताओं ने काला झंडा दिखाया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

घायल छात्र नेताओं से मिले आरा सांसद व भाकपा-माले नेता

आरा सदर अस्पताल में भर्ती घायल छात्र नेताओं से मिलने पहुंचे आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा की छात्र -युवा अपनी समस्यायों का ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाह रहें थे। लेकिन प्रगति यात्रा के क्रम में ककिला में सादी वर्दी में उनके साथ चल रहे D U के जवानों द्वारा छात्रों की बर्बर पिटाई की गई। जिसमें छात्र संग़ठन आईसा के नेता साहिल, अखिलेश गुप्ता और रौशन कुशवाहा काफी जख्मी है। बैठक में भी मुख्यमंत्री पूरी तरह भाजपा के रंग में नजर आए।

वही भाकपा-माले नेता राजू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दमन यात्रा की संज्ञा देते कहा की
भोजपुर में आइसा के छात्र नेता मुख्यमंत्री जी से मिलकर ज्वलंत सवालों से संबंधित स्मार पत्र देना चाह रहे थे। लेकिन भोजपुर प्रशासन के द्वारा छात्र नेताओं के साथ मारपिट किया गया तथा गाली गलौज किया गया।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular