Saturday, December 28, 2024
No menu items!
Homeराजनीतपीके का तंज: केवल दरवाजा बंद किया, कुंडी लगाना भूल गए थे...

पीके का तंज: केवल दरवाजा बंद किया, कुंडी लगाना भूल गए थे अमित शाह

प्रशांत किशोर का जोरदार राजनीतिक हमला

Prashant Kishore: खबरे आपकी  प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी पीके ने तंज कसा है। सोमवार को बयान जारी कर प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जो हुआ उससे ये भी पता चलता है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

पीके ने कहा कि कुछ महीने पहले अमित शाह जब बिहार दौरे पर आए थे तो एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि एक एक आदमी कान खोलकर सुन ले, नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। लेकिन मौजूदा समय में मजाक क्या हो रहा है? मजाक यह हो रहा है कि अमित शाह ने दरवाजा तो ठीक से बंद किया था पर कुंडी लगाना भूल गए थे।

प्रशांत किशोर ने पूर्व डिप्टी सीए तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने काह कि वे जब विपक्ष में होते हैं तो उनको शराब में माफियागिरी दिखने लगती है, लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ उप-मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें अपना राजनीतिक गुरु बना लेते हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पीके (Prashant Kishore) ने कहा कि नीतीश कुमार राजद से पलट कर भाजपा के साथ गए हैं तो भाजपा वाले भी तो उनके साथ गए हैं। यही हाल तेजस्वी यादव का है। तेजस्वी यादव साल भर पहले नीतीश कुमार को पलटूराम बता रहे थे पर जैसे ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को उप-मुख्यमंत्री बनाया तो तेजस्वी नीतीश को विकास का मसीहा बताने लगे। तेजस्वी जब विपक्ष में थे तो शराब में उनको माफियागिरी दिख रही थी पर ठीक जैसे ही उनको उप-मुख्यमंत्री बनाया गया तो नीतीश कुमार में उनको अपना राजनीतिक गुरु दिखने लगा।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular