Elections 2024: बिहार निर्वाचन विभाग और भोजपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर समाहरणालय के सभागार में मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिये चयनित जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक शामिल हुए।
उद्घाटन अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों ने किया। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों ने जिला स्तरीय / विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों को लोकसभा चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।
इस क्रम में निर्वाचक सूची की तैयारी, इआरओ नेट, आईटी एप्लीकेशन, नामांकन, संवीक्षा, चुनाव-चिन्ह आवंटन, आदर्श आचार संहिता, मतदान कर्मियों के कार्य एवं दायित्व, ईवीएम/ वीवीपैट, पोस्टल बैलेट, स्वीप, मतगणना एवं चुनाव से संबंधित अन्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया।
यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों, उप निर्वाचन पदाधिकारी, आरा सदर समेत जगदीशपुर व पीरो के अवर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिया जा रहा है। सभी मास्टर प्रशिक्षकों का मूल्यांकन भी किया गया। शुक्रवार को भी यह प्रशिक्षण होगा।
चयनित सभी मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण के बाद निष्पक्ष और निर्भिक लोकसभा चुनाव (Elections 2024) कराने के लिये सभी कोषांग के अधिकारी/कर्मी, मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 और मतगणना कर्मी को प्रशिक्षित करेंगे।