Preparations for Yagya in Shahpur: शाहपुर नगर क्षेत्र में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारियां पूर्ण गति से जारी हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए संत उद्धव स्वामी जी महाराज स्वयं पधारे।
- हाइलाइट्स: Preparations for Yagya in Shahpur
- शाहपुर में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की भव्य तैयारियां
- यज्ञ के सभी कार्यक्रम का सीओ व थानाध्यक्ष ने लिया जायजा
- विशेष रूप से, जलभरी यात्रा के मार्ग पर की विस्तृत चर्चा
आरा/शाहपुर: जिले के शाहपुर नगर क्षेत्र में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारियां पूर्ण गति से जारी हैं। यह यज्ञ, वैष्णवता की धर्म ध्वजा को फहराने वाले भारत के विख्यात वैष्णव संत श्री विष्वकसेनाचार्य जी उर्फ श्री त्रिदंड़ी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

इस भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संत उद्धव स्वामी जी महाराज स्वयं पधारे। उन्होंने यज्ञ समिति के सदस्यों से यज्ञ से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। इस दौरान, उन्होंने पर्णकुटी, यज्ञशाला, कथा पंडाल, संतों के ठहरने की व्यवस्था, भंडारकक्ष, भोजनालय, पेयजल, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने सहित कई दिशा-निर्देश दिए।

सीओ तथा थानाध्यक्ष ने यज्ञस्थल का निरीक्षण किया
यज्ञ के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की। विशेष रूप से, जलभरी यात्रा के मार्ग (रूट चार्ट) पर विचार-विमर्श किया गया।
यज्ञ समिति के सदस्यों ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को बताया की शाहपुर यज्ञ मंडप से शुरू होकर जलभरी यात्रा सहजौली, लिलारी, और गोपालपुर से गुजरते हुए रतनपुरा में धर्मावती नदी तक जाएगी।
इसके पश्चात, यह नगर के वार्ड-07 से होकर वार्ड-08 स्थित महावीर स्थान मोड़ से होते हुए NH-84 मेन रोड हरीनारायण +2 विद्यालय होकर दुर्गा माता मंदिर चौक से यज्ञ स्थल मंडप तक वापस पहुंचेगी।
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर भक्तिमय बना माहौल
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के आयोजन से नगर क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यह महायज्ञ, जो 5 अप्रैल से प्रारंभ होगा, साधु-संतों के आगमन और श्रीमद भागवत कथा, उनके प्रवचनों से भक्ति की धारा को प्रवाहित करेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में 7 अप्रैल को जलभरी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, महायज्ञ का समापन 12 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ होगा।
महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष शारदानंद सिंह उर्फ गुडु यादव, सचिव शिवपरसन यादव, कोषाध्यक्ष सतदेव पांडेय, पत्रकार संजय ओझा, विकास पांडेय, समाजसेवी दीपक पांडेय, अंकित पांडेय, धन पांडेय, संजय पांडेय, मन पांडेय, मुन्ना यादव, राकेश यादव, हरेन्द्र सिंह उर्फ पिटू भैया, भुटेली महतो, रामदुलार यादव, राजु धानूक, आजाद गुप्ता, मनीष यादव, प्रदूमन्न पांडेय, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, कामेश्वर राज सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से लगे हुए है।