Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानमहिला कल्याण संगठन एवं दानापुर की अध्यक्षा ने कर्मियो के बीच बांटे...

महिला कल्याण संगठन एवं दानापुर की अध्यक्षा ने कर्मियो के बीच बांटे किट

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु वितरित हुआ किट

आरा (डाॅ. के कुमार)। दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, दानापुर की अध्यक्षा, सुप्रिया ने दानापुर मंडल की ओर से फ्रन्टलाईन के लगभग सौ कर्मियो के बीच एक किट का वितरण किया है। जिसमें डिटाॅल साबून, सेनेटाईजर, फेस मास्क, डिजीटल थर्मामीटर तथा रूमाल है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।इस तरह का किट मंडल के अन्य पंद्रह सौ (1500) कर्मियों को भी दिया जायेगा

बिहार के श्रमवीर कब तक वापस आएँगे?

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

आरा जक्शन पर चलाया गया जागरूकता अभियान

वहीं दुसरी ओर मंडल अस्पताल दानापुर के होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ.नन्दलाल शर्मा के द्वारा वैश्विक महामारी, कोरोना वायरस के विरुद्ध शरीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होमियोपैथ दवा का वितरण एवं स्क्रीनिंग, आरा जक्शन पर सभी विभागों के कार्यालय एवं आरा के टीआरडी काॅलोनी, महाराजा काॅलोनी एवं बाबु काॅलोनी में रेलकर्मियों के लगभग सभी परिवारों के बीच किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

कल्याण निरीक्षकों एवं स्काउट गाइड के सदस्यों ने दवा वितरण एवं स्क्रीनिंग में सहयोगी बने। मौके पर संजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह, सलीम अंसारी मीना देवी, अरविन्द कुमार यादव, चितरंजन सिंह, विकास कुमार सिंह, सुनील कुमार विश्वकर्मा एवं दीपक कुमार मौजूद हुए।

गौसगंज के बुजुर्ग एवं आठ वर्षीय बालक ने कोरोना पर पायी विजय

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!