Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंआज भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा संवाददाता सम्मेलन

आज भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा संवाददाता सम्मेलन

लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगा।

Election Commission of India: सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव परिणामों की घड़ी नजदीक आ गई है। लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगा।

  • हाइलाइट :- Election Commission of India
    • अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए गए
    • मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव परिणाम की घड़ी नजदीक

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार 4 जून को मतगणना होने जा रही है। शनिवार को ही अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए गए, जिनमें बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की सरकार बनने जा रही है।

सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव परिणामों की घड़ी नजदीक आ गई है। लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगा। शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब निर्वाचन आयोग मतदान समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया को भेजे गए आमंत्रण में कहा गया है, ‘लोकसभा चुनाव 2024 पर निर्वाचन आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन।’ पिछले लोकसभा चुनाव तक, उप चुनाव आयुक्त प्रत्येक चरण के मतदान के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे लेकिन अब यह प्रथा समाप्त कर दी गई है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular