Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानप्रधानमंत्री जी के भाषण ने बहुत निराश किया-शिवानन्द

प्रधानमंत्री जी के भाषण ने बहुत निराश किया-शिवानन्द

पीएम मोदी के वीडियो संदेश अपील को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने हमला बोला है।राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने पीएम मोदी के आज के भाषण को काफी निराशजनक करार दिया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी केे भाषण ने बहुत निराश किया. इस भाषण में ठोस कुछ भी नहीं था. शब्दों का आडंबर रचने में हमारे प्रधानमंत्री जी को महारत हासिल है. आज के भाषण में प्रधानमंत्री जी ने उसी का प्रदर्शन किया. कहा जा सकता है कि देश ने आज प्रधानमंत्री जी का भाषण नहीं बल्कि उनका प्रलाप सुना. इस भाषण से स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री जी के पास इतनी बड़ी विपत्ति से लड़ने की न तो कोई दृष्टि है और न कोई योजना.

बदमाशों के पास से तीन पिस्टल व आठ गोलियां बरामद

Republic Day
Republic Day

प्रधानमंत्री जी ने गरीबों का नाम तो लिया. लेकिन गरीबों का जीवन कैसे चलेगा ? रोज कमाने खाने वाले लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे? सरकार के पास उनके लिए क्या योजना है इसकी कोई चर्चा प्रधानमंत्री जी के भाषण में नहीं थी. ऐसे करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री जी के भाषण ने निराश किया होगा. उन्होंने जोर दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हालत में कायम रखना है. लेकिन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले एक एक कमरे में पूरा परिवार गुजर-बसर करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे बनाए रखेंगे? इसका कोई जिक्र प्रधानमंत्री जी के भाषण में नहीं था. जब प्रधानमंत्री जी के पास भविष्य के लिए कोई ठोस योजना नहीं थी तो वैसी हालत में बेहतर होता कि प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित नहीं किया होता.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

लॉकडाउन में चोर तोड़ने लगे दुकानों व मकानों के ताले

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular