Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा में मकान व दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी, एक...

आरा में मकान व दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी, एक गिरफ्तार

लॉकडाउन में चोर तोड़ने लगे दुकानों व मकानों के ताले

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले की बुधवार की रात की घटना

मिठाई दुकान में चोरी में दो भाइयों कन्हैया व बलराम के खिलाफ प्राथमिकी

पकड़े गये चोर के घर से बैट्री व इंभर्टर बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

बिहार आरा। शहर में लॉकडाउन में भी चोरों की करतूत शुरू हो गयी है। इस दौरान चोर दुकानों और मकानों के ताले तोड़ने लगे हैं। मंगलवार व बुधवार की रात चोरों ने शहर के अनाइठ मोहल्ले में मिठाई दुकान व एक मकान का ताला तोड़ नगदी, जेवर, अनाज व बैट्री सहित हजारों के सामान ले भागे। हालांकि मिठाई दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके घर से चोरी की बैट्री व इनभर्टर भी बरामद किये गये हैं। पकड़ा गया चोर अनाइठ का रहने वाला कन्हैया साव है। सीसीटीवी से पहचान होने के बाद मिठाई दुकान से चोरी में कन्हैया व उसके भाई बलराम साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

आरा सदर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत

BK

पुलिस कन्हैया से पूछताछ कर रही है। चोरी की पहली घटना अनाइठ स्थित मिठाई दुकान में हुई। दुकान पटना के बिहटा के अम्हरा निवासी रितेश राज की है। उनके अनुसार लॉकडाउन लागू होने के कारण दुकान बंद है। एक अप्रैल की सुबह वह दुकान पर पहुंचा, तो ताला टूटा था और बैट्री व इनभर्टर सहित अन्य सामान गायब थे। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिये उसने दोनों चोरों की पहचान की। उस आधार पर पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अनाइठ मोहल्ले में ही किराये पर रहने वाले अजितेंद कुमार के घर से चोरों ने 25 हजार रुपये नगद, जेवर, टीवी व अनाज सहित हजारों का सामान गायब कर दिया। अजितेंद्र कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार कुछ दिनों से गांव गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आराः विस्फोट से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, दंपति समेत चार झुलसे

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular