कृष्णा कुमार खबरे आपकी speech competition आरा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन भाषण प्रतियोगिता speech competition का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौंवा आरा के कक्षा दसवीं की छात्रा अग्रणी प्रिया को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
एसपी हर किशोर राय ने पुलिस सप्ताह के अवसर पर किया सम्मानित
इस मौके पर एसपी हर किशोर राय ने अग्रणी प्रिया को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यालय के बच्चे अपनी कला और मेहनत से विद्यालय ही नहीं, बल्कि जिले व राज्य का नाम रोशन करते आ रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने छात्रा को बधाई दी।
पढ़े :– अब कोलकाता का ईडन गार्डन नही रहा सबसे बड़ा स्टेडियम
पढ़े :- एक लोडेड कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, मैगजीन, होलस्टर और 13 गोलियां बरामद