Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन, भाकपा माले ने किया समर्थन

आरा में वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन, भाकपा माले ने किया समर्थन

Protest by drivers: आरा बस स्टैण्ड पर ट्रक व बस चालकों ने रोड़ जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के समर्थन मे भाकपा माले आरा नगर ईकाई के नेताओं ने रोड़ पर उतर कर अपना समर्थन दिया।

  • हाइलाइट :-
    • आरा बस स्टैण्ड पर चालकों का धरना
    • समर्थन में सड़क पर उतरे भाकपा माले नेता

Protest by drivers: आरा: केंद्र सरकार के एम.भी.आई कानून मे संशोधन के खिलाफ चालकों के राष्ट्रव्यापी तीन दिवसी हड़ताल के समर्थन मे आज अहले शुबह आरा बस स्टैण्ड पर ट्रक व बस चालकों ने रोड़ जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस हड़ताल के समर्थन मे भाकपा माले आरा नगर ईकाई के नेताओं ने रोड़ पर उतर कर अपना समर्थन दिया। आंदोलन के दौरान आरा बस स्टैण्ड पर एक सभा का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने किया।

Republic Day
Republic Day

क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज चालकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का देश में ब्यापक असर देखा जा रहा है। गाड़ी चालकों पर एम भी आई कानून मे संशोधन कर 10 वर्ष की सजा और 7 लाख जुर्माना का प्रावधान घोर निंदनिय है। हम आज के आंदोलन के माध्यम से मांग करते है कि इस संशोधन को शीघ्र वापस लिया जाय। माले नेता ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी, और तानाशाह सरकार है। महंगाई चरम पर है। आवाज उठाने पर सांसदो को सांसद से बाहर कर मोदी सरकार देश की तबाही का न्या इतिहास लिख रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भाकपा माले केन्द्रिय कमिटी सदस्य राजु यादव ने इस आंदोलन मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी -अमित शाह देश मे पुलिस राज लाने के लिए लगातार कानूनों मे संशोधन कर रहे है। यह सरकार फासीवादी और तानाशाह है जो लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा है यह सरकार किसानों,मजदूरों के साथ अब चालकों पर भी हमले कर रही है। देश का हर तबका तबाह हैं,महंगाई से लोग भूखों मर रहे है।

भाकपा माले नेताओं ने आह्वान किया कि 16 फरवरी 2024 को देश के 10 ट्रेड यूनियन की ओर से एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगा जिसमे,कर्मचारी, सभी प्रकार के स्किम वर्कर्स, किसान,मजदूर,गाड़ी चालक इस आंदोलन मे उतरेंगे।

कार्यक्रम मे शामिल लोगों मे राज्य कमिटी सदस्य व आइसा प्रदेश सचिव सबीर कुमार, राज्य कमिटी सदस्य व इनौस के प्रदेश सचिव शिवप्रकाश रंजन, एक्टू नेता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य बालमुकुंद चौधरी, पार्टी आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम, व्यवसाई नेता और भाकपा माले नगर कमिटी सदस्य बब्लू कुमार गुप्ता, भाकपा माले नेता राजु प्रसाद उर्फ नेता जी, नगर कमिटी सदस्य सुरेश प्रसाद, प्रमोद रजक आदि थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular