Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसेविकाओं ने शाहपुर सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

सेविकाओं ने शाहपुर सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

शाहपुर प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड के सेविकाएं एवं सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। कहा पुराना मोबाइल वापस लो, 5G हमको दो।

Shahpur CDPO office – Protest: शाहपुर प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड के सेविकाएं एवं सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। कहा पुराना मोबाइल वापस लो, 5G हमको दो।

  • हाइलाइट्स: Shahpur CDPO office – Protest
    • मोबाइल फोन को लेकर सेविकाओं ने सीडीपीओ आफिस के समक्ष किया प्रदर्शन
    • सेविकाओं ने कहा जबतक नया मोबाइल नही मिलेगा इसी तरह चलेगा कार्य

आरा/शाहपुर: बाल विकास परियोजना निदेशालय के मोबाइल के द्वारा आंगनवाड़ी के सभी कार्यों को निष्पादित करने के आदेश के विरोध में शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड के सेविकाएं एवं सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। खराब मोबाइल लेकर सेविकाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि पुराना मोबाइल वापस लो, फाइव जी हमको दो।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

प्रदर्शन के दौरान सेविकाओं ने कहा कि सभी सेविकाओं का मोबाइल फोन खराब हो चुका है। क्योंकि करीब पांच से छह वर्ष पहले विभाग द्वारा मोबाइल फोन दिया गया था। वह मोबाइल सेट बुरी तरह खराब हो चुका है। खराब मोबाइल के कारण ऑनलाइन कार्य में दिक्कत आ रही है। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संघ की अध्यक्ष गीता पांडे व रूनी मिश्र ने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय पदाधिकारी को पिछले कुछ वर्षों से दिया जा रहा है। बावजूद इसके दबाव बनाया जा रहा है कि मोबाइल के माध्यम से भी काम करना है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

कहा की जब तक फाइव जी तकनीक वाले मोबाइल नहीं मिल जाते सेविकाएं आंगनबाड़ी का कोई भी कार्य मोबाइल के माध्यम से नहीं करेंगी। विभाग जबरन हम लोगों से काम नही ले सकता। जबतक मोबाइल नही मिल जाता तबतक जैसे कार्य हो रहा है वैसे ही चलता रहेगा। सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ आफिस में इसको लेकर विज्ञप्ति दी गई। प्रदर्शन में सेविका प्रतिमा मिश्र, सीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रंजू देवी, प्रेमा कुमारी, रिंकू देवी, किरण देवी, मुनी ओझा सहित कई सेविका व सहायिका शामिल रही।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!