Monday, April 21, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में बीसीओ के तबादले पर उठने लगे सवाल

भोजपुर में बीसीओ के तबादले पर उठने लगे सवाल

BCO transfer in Bhojpur: चर्चा में है सहकारिता पदाधिकारी के तबादले

खबरे आपकी बिहार आरा: जिला सहकारिता विभाग एक बार फिर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में आ गया है. डीसीओ ने एक साथ कई प्रखंड के बी सी ओ को पदस्थापित किया है. धान अधिप्राप्ति के समय जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा नियम विरुद्ध किए गए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के तबादले चर्चा में है.

Bharat sir
Bharat sir

भोजपुर जिले के डीसीओ विजय कुमार सिंह ने पिरो को बीसीओ को आरा सदर तो आरा सदर के बीसीओ को पीरों वही संदेश के बीसीओ को कोईलवर तो कोईलवर के बीसीओ को चरपोखरी भेजा गया है जबकि चरपोखरी में पहले से स्थाई बीसीओ कार्यरत हैं फिर भी कोईलवर के बीसीओ को वहां अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

BCO transfer in Bhojpur: धान अधिप्राप्ति के समय सर्कुलर के विरूद्ध किया गया तबादला

भोजपुर में बीसीओ के तबादले पर उठने लगे सवाल
BCO transfer in Bhojpur

सरकारी प्रावधान के मुताबिक धान अधिप्राप्ति के समय किसी भी पदाधिकारी का न तो तबादला किया जा सकता है और नहीं पदस्थापन किया जा सकता है. वही इस तबादले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. तीन बीसीईओ को विभाग ने ट्रेनिंग पर भेजा था, आरा सदर के बीसीइओ संजीव कुमार, सहार प्रखंड के बीसीइओ अश्विनी कुमार एवं पिरो प्रखंड के बीसीइओ संतोष कुमार इन्हें ट्रेनिंग से लौटने पर सर्कुलर के मुताबिक अपने पैरेंट पोस्टिंग पर भेजना था लेकिन केवल सहार बीसीओ अश्विनी कुमार को ही पैरेंट पोस्टिंग पर भेजा गया. दो बीसीईओ को सर्कुलर के मुताबिक पैरेंट पोस्टिंग पर नहीं भेजकर उलट फेर किया गया है.

वही इस संदर्भ में भोजपुर जिला सहकारिता पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जबकि जिले में धान अधिप्राप्ति का काम काफी तेज गति से चल रहा है. वही इस मामले में भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी यह मामला सामने आया है इसको देखा जा रहा है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular