Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा मंडल कारागार में छापेमारी

आरा मंडल कारागार में छापेमारी

Raids in Ara Mandal Jail: डीएम एवं.प्रभारी एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी

खबरे आपकी बिहार आरा। आरा शहर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। शहर के मंडल कारा में गुरुवार की सुबह औचक छापेमारी की गई, जिसका नेतृत्व डीएम रोशन कुशवाहा एवं प्रभारी एसपी स्वप्ना मेश्राम ने की। जानकारी के मुताबिक डीएम व प्रभारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मंडल कारा पहुंची। इस दौरान मंडल कारा के सभी वार्ड, रसोईघर, अस्पताल एवं सेल आदि की जांच की गई। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि जांच के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है कि नहीं?

Raids in Ara Mandal Jail:तकरीबन दो घंटे चली छापेमारी से बंदियों में मची अफरा-तफरी

आरा मंडल कारागार में तकरीबन दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान बंदियो में अफरा-तफरी मची रही। छापेमारी में सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, नगर थाना इंचार्ज रामविलास चौधरी, नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजकर 20 से दोपहर 12 बजकर 40 तक जिला पदाधिकारी भोजपुर के नेतृत्व में पूरे मंडल कारा के सभी वार्ड के अंदर बाहर तथा कार्य परिसर का औचक छापेमारी और तलाशी लिया गया. तलाशी के दौरान एक टूटा हुआ चुनौटी, दो टूटा हुआ चम्मच का बरामद हुआ। जिसे कारा परिसर से बाहर फेंक दिया गया है। इसके अलावे किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित अथवा आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हो सकी।

- Advertisment -

Most Popular