Raids on liquor den in Diara: छापेमारी में 2 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित चुलाई शराब और जावा महुआ किया गया विनष्ट
मैजिक गाड़ी में बने तहखाना से 246 बोतल विदेशी शराब बरामद
खबरे आपकी बिहार आरा: ड्रोन की सहायता से गंगा नदी के किनारे नथमलपुर दियारा में उत्पाद विभाग, भोजपुर द्वारा छापेमारी कर लगभग 2 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित चुलाई शराब एवं जावा महुआ विनष्ट किया गया। इस दौरान 55 लीटर चुलाई हुई शराब बरामद की गई है।
Raids on liquor den in Diara: मौके से एक धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
भोजपुर पुलिस ने उक्त स्थान से एक धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके से टीम ने दो मोटरसाइकिल भी जप्त की। 9 फरवरी की रात्रि में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आरा के स्टेशन रोड से एक टाटा मैजिक गाड़ी में तहखाना बना कर छुपा कर रखे गए 246 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है। इसके साथ ही बुधवार को आरा नगर थाना अंतर्गत धरहरा, जगदीशपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर और बिहियां थाना अंतर्गत घाघा में छापेमारी कर तीन शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
चरपोखरी थानाध्यक्ष ने की एंटी लिकर कमेटी का गठन
चरपोखरी थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों और शराबियों की नकेल कसने के लिए चरपोखरी थानाध्यक्ष की ओर से सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी को लेकर अवैध शराब निर्माण और खरीद-बिक्री पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए समिति का गठन भी किया गया। इसे एंटी लिकर कमेटी नाम दिया गया।
शराब के विरुद्ध जागरूकता व कार्रवाई करने की योजना बनाई गई। इसी के तहत गुरुवार को थाना क्षेत्र के बगुसरा गांव के मवि बगुसरा के प्रांगण में चरपोखरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मुसहर टोली के लोगों के साथ शराब कारोबारी और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि वैसे लोग जो शराब का सेवन करते हैं या शराब कारोबारी हैं, उनके बारे में सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जाए।
पवना थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदी लाल रंग की अल्टो कार किया जब्त
पुलिस ने गश्ती के दौरान बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे लाल रंग की अल्टो कार से 16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस को देखते ही चालक ने कार लेकर भागना चाहा पर पुलिस ने पीछा कर कार को आगे से घेर लिया।इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक शराब लदी कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने डिक्की से लेकर बिचली सीट पर शराब की कार्टन लदी देखी व उक्त कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी। इस घटना की खबर सुबह होते ही जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।
इस संबंध में पवना थाना प्रभारी रितेश दुबे ने बताया कि बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे दल-बल के साथ पवना चौक पर बाजार स्थित दुकानों व आने-जाने वाले वाहनों का मुआयना कर रहा था। तभी आरा की ओर से एक कार आती दिखी। जब कार को रोकवाने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार की स्पीड और बढ़ा दी। इसके बाद उक्त कार को कुछ दूर तक पीछा कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि कार पर किसी तरह का कोई नेम प्लेट या बोर्ड नहीं है। कार व मालिक की जांच की जा रही है, जिसके बाद सही जानकारी दी जायेगी।