Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsकबाड़ दुकान से मिला रेलवे का सामान-दुकानदार गिरफ्तार

कबाड़ दुकान से मिला रेलवे का सामान-दुकानदार गिरफ्तार

आरा/बिहिया। रेलवे पुलिस की टीम को बिहिया स्थित कबाड़ की दुकान से मिला रेलवे का सामान-दुकानदार को गिरफ्तार किया गया।भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नपं स्थित आदर्श विहार कॉलोनी के कबाड़ी दुकान मे रेलवे पुलिस की टीम ने छापेमारी की। तलाशी में पुलिस को कबाड़ी दुकान से बोरा में भरकर रखे गये दर्जनों की संख्या में रेल ट्रैक से चुराया हुआ चाभी और उससे बने छेनी को बरामद किया।

आरा में बाइक के साथ चोर गिरोह के मास्टर माइंड समेत चार सदस्य गिरफ्तार

रेल पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ थाना आरा के इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर बोरा में भरकर रखे गये लगभग 60 रेल ट्रैक की चाभी व उससे बने छेनी को जब्त करते हुए दुकानदार चुन्नु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

कबाड़ दुकान से मिला रेलवे का सामान-दुकानदार गिरफ्तार

आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

नहर में डूबे अधेड़ का नही मिला शव- रविवार को होगी तलाश

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular