- हाइलाइट: Railway halt Sikriya
- रघुनाथपुर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे दोनों मजदूर
- सिकरिया हाल्ट के समीप अप लाइन पर सोमवार के दोपहर घटी घटना
बिहार,आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट के समीप अप लाइन पर सोमवार के दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड के दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में एक ने घटनास्थल एवं दूसरे ने इलाज के लिए रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतकों में झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सुरली गांव निवासी विनोद राम का 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार रवि एवं उसी गांव के निवासी इसराफिल अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र नेसारुल अंसारी शामिल है। दोनों मजदूर थे।
Railway halt Sikriya – एक ने घटनास्थल एवं दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
इधर, मृतकों के साथी व फैक्ट्री के फोरमैन नौशाद ने बताया कि वे सभी लोग रघुनाथपुर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में काम करते है। सोमवार की दोपहर दोनों बाजार करने गए थे। बाजार करने के बाद जब दोनों वापस लौटने के क्रम में सिकरिया हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दौरान दोनो ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस एवं मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।



