Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeकारोबारधनतेरस पर राज ऑटोमोबाइल्स ने बेचे 21 ट्रैक्टर

धनतेरस पर राज ऑटोमोबाइल्स ने बेचे 21 ट्रैक्टर

Raj Automobiles – महिंद्रा ट्रैक्टर के प्रोपराइटर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने ग्राहकों को प्रदान की चाबी

ग्राहकों को उपहार स्वरूप दिए गए मिठाई के पैकेट और टी-शर्ट

Raj Automobiles आरा। शहर के जीरोमाइल स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता राज ऑटोमोबाइल्स द्वारा गुरुवार को धनतेरस के मौके पर 21 ग्राहकों को ट्रैक्टर की डिलीवरी दी गई। इस मौके पर महिंद्रा ट्रैक्टर के प्रोपराइटर प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से ग्राहकों को चाबी प्रदान की।

Raj Automobiles प्रोपराइटर प्रेम पंकज (ललन जी) ने बताया कि घनतेरस के मौके पर सबसे ज्यादा महिंद्रा ट्रैक्टर के 415 डीआई मॉडल भूमिपुत्र एवं महिन्द्रा ट्रैक्टर का नया माॅडल एसपी सीरीज की डिलीवरी दी गई। पूर्व में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को आकर्षक छूट दिया गया।

महिन्द्रा ट्रैक्टर एरिया मैनेजर अभयमणि ने बताया कि पूरे विश्व में ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 30 लाख से ज्यादा कस्टमर महिंद्रा कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। यह उनके विश्वास का प्रतीक है कि आज महिंद्रा नंबर वन बना हुआ है। एसपी सीरीज माॅडल की पर छह साल की वारंटी दी जा रही है। इस माॅडल की किसानो में जबरदस्त मांग है। कंपनी किसानो की मांग पूरा करने के लिए रात-दिन मेहनत कर रही है।

इस अवसर पर गुंडी निवासी सत्येंद्र राय, शीतल टोला निवासी जितेंद्र कुमार राय, नामसागर निवासी आयुष कुमार, उदवंतनगर निवासी कुंदन कुमार सिंह, फिनगी निवासी लालबाबू सिंह, बिशुनपुर निवासी तारकेश्वर तिवारी, मनी छपरा निवासी विकास कुमार राय, रूद्रनगर निवासी तेतरी देवी, पचरुखिया निवासी महेश कुमार तथा धुधुआं निवासी वीरेंद्र राय को ट्रैक्टर की डिलीवरी दी गई।

मौके पर राज ऑटोमोबाइल्स (Raj Automobiles) के मैनेजर मुन्ना सोनी, सेल्समैन रमेश सिंह, विजय सिंह, उमेश लाल, उपेंद्र मुखिया, मनोज सिंह, नेपाल जी, मुन्ना सिंह सुग्रीव यादव, शशि पांडेय, संजय सिंह अजीत सिंह, अरविंद जी समेत अन्य उपस्थित थे।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Mirganj Ara – आरा में हथियारबंद बदमाशो ने युवक को मारी गोली

counting of votes – आम नागरिकों के लिए भोजपुर जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Dhanjay murder case – हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी, पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular