Bihar Gaurav Samman: भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. विशेश्वर ओझा के पुत्र व भाजपा के युवा नेता राकेश ओझा के बड़े भाई ई. राजीव रंजन ओझा को उनके अपने क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
- हाइलाइट :-
- पटना में आयोजित ट्रिनिटी कार्निवल के दौरान राजीव रंजन ओझा को मिला सम्मान
- भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व.विशेश्वर ओझा के पुत्र व राकेश ओझा के बड़े भाई है राजीव रंजन ओझा
Bihar Gaurav Samman खबरे आपकी/शाहपुर/आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर के ओझवलिया गांव निवासी भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. विशेश्वर ओझा के बड़े पुत्र व भाजपा के युवा नेता राकेश ओझा के बड़े भाई ई. राजीव रंजन ओझा को उनके अपने क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
पटना में आयोजित ट्रिनिटी कार्निवल के दौरान आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राजीव को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हे बिहार गौरव सम्मान (Bihar Gaurav Samman) मे सम्मानित किया गया। राजीव रंजन ओझा फिलहाल ब्रिटेन में लंदन स्थित प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कम्पनी में उच्चे उच्चे पद पर कार्यरत है।
राजीव रंजन ओझा की मेहनत और सफलता बिहार के उन लाखो बच्चो के लिए प्रेरणास्रोत है, जो परिस्थिति वश अपने सपनो को पुरा नही कर पाते है। उन्होने अपनी पढाई की शुरुआत अपने पैतृक गांव ओझवलिया के एक निजी विद्यालय से कि थी। परिस्थितिवश उन्हे अपने पढाई को जारी रखने के लिए बिहार छोड़कर, झारखंड के एक छोटे शहर बोकारो में जाकर रहना पडा।
बोकारो के एम. जी.एम स्कूल से बारहवी तक की पढाई की। बारहवी के बाद राजीव ने आईआईटी और एआईईईई जैसे कठिन परीक्षा को पास कर बीआईटी मेसरा कालेज से ईजिनियरिंग की पढाई की। उसके बाद देश के कठिन परीक्षा में से एक माने जाने वाले कैट की परीक्षा पास कर आईआईएम इंदौर से एमबीए की पढाई पूरी की।