कहा- शहीद की मूर्ति व बनवाएंगे तोरण द्वार
बिहिया में कबीरपंथी मठ के कार्यक्रम में शामिल हो कबीर की बातों पर लोगों से चलने की अपील की
सबको रूला कर चला गया भोजपुर का जाबांज बेटा शहीद चंदन
आरा।जन अधिकार पार्टी (लो०) के संरक्षक पूर्व सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर विधानसभा के ज्ञानपुरा के लाल वीर चंदन यादव के पिता हरिनंदन यादव एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर शहीद चंदन कुमार यादव के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद सैनिकों को लेकर पूर्व सांसद ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए,शहीद के परिजनों से मुलाकात कर पप्पू यादव ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया एवं इस दौरान तत्काल पार्टी की ओर से 50,000 की आर्थिक मदद की और आगे भी 50,000 की मदद करने का आश्वासन दिया।साथ ही शहीद के नाम पर तोरण द्वार व भोजपुर के चिन्हित जगह पर शहीद की आदम कद मूर्ति निर्माण करने का आश्वासन दिया।
आराः सदर अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मिले उपयोग किए हुए पीपीई किट
इसके बाद जाप संरक्षक ने बिहिया के महंत श्री शंभूशरण गोस्वामी नौसेटाड कबीरपंथी मठ में एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्रामवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान जाप संरक्षक ने लोगों से कबीर की बातों पर चलने की अपील की।
जाप संरक्षक के भोजपुर आगमन पर भोजपुर जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फूलमाला से स्वागत किया गया।इस दौरान जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव,पार्टी में शामिल हुए पिरो के पूर्व प्रत्याशी काशीनाथ यादव,धनन्जय मिश्र,लड्डू यादव सहित जाप के अन्य कार्यकर्ता आदि ने जोरदार स्वागत किया।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला