Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeराजनीतराकेश ओझा बने यूथ 20 कार्यक्रम के बिहार प्रभारी

राकेश ओझा बने यूथ 20 कार्यक्रम के बिहार प्रभारी

Bihar Youth 20: राकेश विशेश्वर ओझा मुल रूप से भोजपुर जिला के ओझवलिया गांव के रहने वाले है। साथ ही बिहार प्रदेश भाजपा के शिक्षित तथा लोकप्रिय युवा नेताओ में शामिल है। राकेश ओझा के मनोनयन पर कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों बहुत हर्ष है

  • युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा किया गया मनोनय
  • सम्मेलन में युवाओं के सोच को विश्व पटल पर रखेगा जी 20

Bihar/Ara/Shahpur: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा गठित युथ 20 के बिहार राज्य मे होने वाले कार्यक्रमों के लिए युवा नेता ई. राकेश विशेश्वर ओझा को (Bihar Youth 20) प्रभारी बनाया गया है। इस बात की जानकारी युथ 20 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल सोवित ने दी।

युथ 20 भारत सरकार के युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय द्वारा गठित संस्थान है जो भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 सम्मेलन में भारत के युवाओ की सोच को विश्व के पटल पर रखेगा। इसके लिए युथ 20 पुरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर युवाओ से संवाद स्थापित करेगा।

इसी क्रम में युथ 20 द्वारा बिहार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी के रुप में राकेश ओझा को नियुक्त किया गया है। राकेश विशेश्वर ओझा मुल रूप से भोजपुर जिला के ओझवलिया गांव के रहने वाले है। साथ ही बिहार प्रदेश भाजपा के शिक्षित तथा लोकप्रिय युवा नेताओ में शामिल है। राकेश ओझा के मनोनयन पर कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों बहुत हर्ष है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular