Thursday, May 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsRamkarahi : भैंस चराने के दौरान वज्रपात से बुजुर्ग की मौत

Ramkarahi : भैंस चराने के दौरान वज्रपात से बुजुर्ग की मौत

Ramkarahi : मृतक करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामकरही गांव निवासी यमराज यादव के 63 वर्षीय पुत्र धरीक्षण यादव थे।

Ramkarahi : मृतक करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामकरही गांव निवासी यमराज यादव के 63 वर्षीय पुत्र धरीक्षण यादव थे।

  • हाइलाइट : Ramkarahi
    • करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामकरही गांव में ठनका गिरने से भैंस चराने गये बुजुर्ग की मौत

आरा/शाहपुर : भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामकरही गांव में बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से भैंस चराने गये बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही। मृतक करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामकरही गांव निवासी यमराज यादव के 63 वर्षीय पुत्र धरीक्षण यादव थे।

इधर, मृतक के भतीजे वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह वह भैंस लेकर चराने के लिए गांव में ही स्थित बधार में गये थे। बुधवार की दोपहर बारिश होने लगी। उसी दौरान उन पर ठनका गिर पड़ा, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद अन्य चरवाहे की ओर से इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सूचना पाकर स्थानीय करनामेंपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक चार भाई व चार बहनों में तीसरे स्थान पर थे। परिवार में पत्नी लालमती देवी व पुत्र विनोद यादव, प्रमोद यादव एवं एक पुत्री रीना देवी है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी लालमती देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular