Rampur Harsh Firing: ओपी इंचार्ज ने बताया कि तिलक समारोह के दौरान ही हर्ष फायरिंग हुई है। जिसमें जख्मी युवक को गोली लगी है। हालांकि फायरिंग किसने की यह बताने से सभी परहेज कर रहे है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
- जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
- एसपी बोले: हथियार काॅक करने के दौरान लगी गोली
- चिकित्सक डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता ने ऑपरेशन कर निकाला बुलेट
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की देर रात घटी घटना
Bihar/Ara खबरे आपकी: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की देर रात तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई। उसे दाहिने पैर के जांध में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सागर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र प्रहलाद सिंह है।
इधर, जख्मी युवक के साथ रहे उसके दोस्त रोहित सिंह ने बताया कि वह तीनों रामपुर गांव से बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त मुकेश सिंह के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव जा रहे थे। उसी दरमियान जब यह लोग धोबहां छलका के समीप पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन बाइक सड़क किनारे खड़ा कर छह हथियारबंद बदमाश खड़े हैं। जब लोग वहां पहुंचे तो उक्त बदमाशों ने उनसे मोबाइल व पैसे छिनने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उसे गोली मार दी।
सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार घटनास्थल का सत्यापन करने के लिए पहले घटनास्थल पहुंचे। लेकिन वहा कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद वह तुरंत महुली गांव पहुंचे, जहां तिलक समारोह था। पुलिस ने घर के दरवाजे के बाहर ही जमीन पर गिरे खोखे को बरामद किया। Rampur Harsh Firing: ओपी इंचार्ज ने बताया कि तिलक समारोह के दौरान ही हर्ष फायरिंग हुई है। जिसमें जख्मी युवक को गोली लगी है। हालांकि फायरिंग किसने की यह बताने से सभी परहेज कर रहे है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की हर्ष फायरिंग के दौरान हथियार काॅक करने के दौरान गोली लगी है। वही सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रामपुर गांव निवासी युवक सोमवार की रात गोली से जख्मी हालत में आया था। जख्मी को बाएं पैर के जांघ में गोली लगी थी, जो अंदर ही फंसी हुई थी। सदर अस्पताल के ओटी में ही उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। बावजूद इसके अभी उससे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।