Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअग्निबाण लगते ही धू-धू कर जल उठा रहा रावण, जमकर हुई आतिशबाजी

अग्निबाण लगते ही धू-धू कर जल उठा रहा रावण, जमकर हुई आतिशबाजी

Ramlila Maidan Ara-बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयादशमी हर्षोल्लास से मना

खबरे आपकी आरा शहर सहित पुरे भोजपुर जिले में शुक्रवार को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयादशमी परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार की सुबह से ही देर रात तक लोगों ने दशहरा मेले का लुफ्त उठाया। छोटे-छोटे बच्चे, युवक -युवतियां अपने परिवालो के साथ नये-नये परिधान पहनकर मेला घूमने निकले। मुख्य कार्यक्रम शहर के रामलीला मैदान में हुआ। जहां नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला के दौरान रावण वध का कार्यक्रम हुआ। जैसे ही रावण के पुतले में अग्निबाण लगा। लोगों ने तालियां बजाकर जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई।

Ramlila Maidan Ara-रामलीला मैदान में किया गया रावण के पुतले का दहन

Ramlila Maidan Ara

रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। विजयादशमी के अवसर पर श्री राम-रावण युद्ध के पश्चात विशालकाय रावण पुतला दहन सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संचालन पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार व धन्यवाद उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर रामजी प्रसाद, सचिव शंभुनाथ प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभुनाथ केसरी, सन्नी शाहबादी, पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, मीडिया प्रभारी उदय आनंद, राजेश कुमार, राजीव  रंजन, अभिजीत आनंद, राहुल बदलानी, आलोक अंजन, प्रिंस सिंह, पत्रकार शमशाद प्रेम ,अशोक मानव, राजा गौतम , मिथलेश कुमार, कृष्णा कुमार, आजाद श्रीवास्तव, अविनाश प्रसाद, संतोष कुमार, कुमार राजेश, मुन्ना सोनी, आदित्य सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, बुटाई जी, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, संतोष जी, विकास कुमार, जय किशोर गुप्ता सहित के प्रबुद्ध व्यवसायी व सम्मानित नागरिक उपस्थित थें।

दसवे दिन हुआ रामलीला का मंचन

आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में दसवें दिन रामलीला का मंचन हुआ। उद्घाटन अजित सिंह, अजय आकाश, श्रीराम प्रसाद, श्री भगवान प्रसाद, डाॅ. विजय गुप्ता, सोनु राय, सुधीर कुमार सोनी, मेजर राणा प्रताप सिंह व समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी व समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अतिथियों का अंग वस्त्र से स्वागत व अभिनंदन किया। 

पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular