Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsयुवा नेता की हत्या के मामले में दो बिंदुओं पर छानबीन कर...

युवा नेता की हत्या के मामले में दो बिंदुओं पर छानबीन कर रही पुलिस

Ravi Yadav murder case – जल्द ही इस कांड का होगा उद्भेदन- एसपी

भोजपुर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र के रामडिहरा पुल के समीप युवा नेता रवि यादव की हत्या (Ravi Yadav murder case) के मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मृतक का अपराधिक छवि रहा है। वह रेल थाना पुलिस के केस में जेल जा चुका है, उन्होंने बताया उसकी हत्या किसी जान-पहचान के व्यक्ति द्वारा बुलाकर की गई है। पुलिस हत्या के मामले में दो बिंदुओं को केंद्र में रखकर छानबीन कर रही है। जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

गहरी नींद में सोया था अधेड़ और उड गई मौत अफवाह

BK

बता दें कि बुधवार की रात्रि आयर थाना थाना क्षेत्र के भेडरी गांव निवासी युवा नेता रवि यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव गुरुवार की सुबह गडहनी थाना क्षेत्र के रामडिहरा पुल के समीप बरामद हुआ था। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा- सासाराम में स्टेट हाईवे को सहंगी मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया था। बाद में पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर जाम हटाया गया। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया। इसके पूर्व शव का एक्सरे कराया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

भोजपुर में फायरिंग के दौरान गोली एवं छर्रा लगने से सात घायल

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular