Saturday, September 14, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाRD Coaching Center: मोहन गार्डन लाल फॉर्म का सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर

RD Coaching Center: मोहन गार्डन लाल फॉर्म का सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर

News Delhi: RD Coaching Center मोहन गार्डन लाल फॉर्म एरिया का सबसे अच्छा कोचिंग सेन्टर में से एक है, इस कोचिंग सेंटर की खबरे आपकी टीम ने सर्वे किया और पता लगाया की आखिर RD Coaching Center मोहन गार्डन लाल फॉर्म एरिया में इतना विख्यात क्यों है ?
खबरे आपकी टीम ने धीरज सर और राजेंद्र सर से काफी चीज जानने की कोशिश की आखिर आपलोग की पढ़ाने का क्या टेक्नीक है जिससे इतने कम समय में काफ़ी प्रसिद हो गए !
खबरे आपकी टीम से बात चीत के दौरान धीरज सर ने बताया कि हम बच्चो के अंदर Quality लाने के लिए टाइम पे फोकस नहीं करते है, हमारा कोशिश हमेशा यही रहता है की हर बच्चो को प्रॉपर तरीके से समय मिले और सबसे खांस ये बात है की सबसे पहले हम बच्चो का टेस्ट करते है की इसका क्रिएटिव मांइड किस चीजों में ज्यादा चलता है और किसी चीज को किस तरीके से समझने की कोशिश करता है फिर हम उस बच्चो को उसी तकनीक के जरिए पढ़ाते है, उन्होंने ये भी कहा की हर कोचिंग सेंटर में टाइम की लिमिट होती है लेकिन हमारे कोचिंग सेंटर यानी की RD Coaching Center की यही खासियत है की यहां पे समय को ध्यान में नहीं रखा जाता है यहा पे यही फोकस होती है की हमारे बच्चो को समझ आया या नही

बच्चो को अच्छे तरीके से समझ आए उसके लिए हम थ्यूरिकल कम प्रैक्टिकल ज्यादा करते है: धीरज सर

RD Coaching Center मे ट्यूशन पढ़ाने के फायदे
हर किसी को पता होता है की स्कूल में बहुत सारे बच्चे होते है और वहा पे टीचर की फोकस केवल तेज बच्चो पे ही होता है जिसके वजह से कमजोर बच्चो को थोड़ा कम समझ में आता है और उनके आत्म विश्वास कमजोर होने लगता है, RD Coaching Center में हर बच्चो पे वायक्तिगत ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चो की हर पढ़ाई से संबंधित समस्याएं को आसानी से सुलझाया जा सके ताकि बच्चे के अंदर अपने स्कूल में आत्मविश्वास बढ़े, अगर बच्चो को स्कूल में समझ में नहीं आता है तो RD Coaching Center उसे नोट डाउन करके लाने के लिए बोलते है ताकि उसे ट्यूशन में आसानी से समझाया जा सके

अच्छे मार्क्स लाने में मदद
अगर बच्चे पर वक्तिगत और अलग से ध्यान दिया जाए तो बच्चे के पढ़ाई लेवल बढ़ेगा और हर चीज अच्छे से समझ में आने लगेगी जो उसे समझने में काफी कठिनाइयां होती है और इससे से वो परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा जिससे उससे अच्छे मार्क्स लाने में काफी मदद मिलेगी

RD Coaching Center ज्वॉइन करने के ओर फायदे
RD Coaching Center ka सबसे फायदा यह है की छात्र और छात्राओं को काफी अच्छा मार्गदर्शन मिल जाता है, उसे एक सही दिशा मिल जाती है। वह RD Coaching Center में अन्य छात्र और छात्राओं के संपर्क में आते है और उनसे कई सारी जानकारियां मिलती है उन्हे अपने लेवल का भी पता चलता है की हमे अच्छे मार्क्स लाने के लिए किस लेवल तक की मेहनत करने की जरूरत है। आरडी कोचिंग सेंटर की खास बात यह की यहां पे बच्चो को motivational thoughts के साथ पढ़ाया जाता है ताकि उनके अंदर पढ़ने की जिज्ञासा बढ़े आगे कुछ करने की जज्बा रहे।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular