अबतक 83 लोगों की हुई जांच, 55 के रिपोर्ट आये निगेटिव
अन्य लोगो के रिपोर्ट आने बाकी
बिहार।आरा। भोजपुर के लोगों के लिए बहुत अच्छी व राहत देने वाली खबर है। भोजपुर जिला अब तक वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरी तरह सुरक्षित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े से इस दावे की पुष्टि हो रही है। आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक यानी 11 अप्रैल 2020 तक कुल 83 लोगों की जांच की गयी है। इनमें 55 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। हालांकि अभी 28 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर भोजपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लॉक डाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अफसर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सदर अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अलावे सफाई कर्मी भी शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर सेनेटराइजेशन का काम कर रहे हैं।
लॉक डाउन की फायदा चोरो ने उठाया