RJD Extremely Backward Rally: आगामी 3 मई को पटना में आयोजित “अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ” रैली को सफल बनाने को लेकर आरा रेडक्रॉस सभागार में हुआ जिला सम्मेलन।
- हाइलाइट्स : RJD Extremely Backward Rally
- अतिपिछड़ों के सपनों को राजद करेगा साकार : अरविंद सहनी
- सहनी ने 03 मई को भारी संख्या में पटना चलने का किया आह्वान
आरा में रविवार को, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में एक जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन, आगामी 3 मई को पटना में आयोजित होने वाली “अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ” रैली को सफल बनाने पर केंद्रित था। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, पूर्व एमएलसी लालदास राय, पूर्व विधायक अनवर आलम, जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, शैलेन्द्र कुमार, महेश यादव और धर्मदेव यादव ने किया।
आरा रेडक्रॉस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में, रैली की तैयारी और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। युवा राजद के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिससे युवाओं की भागीदारी और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी ने कहा कि राजद ही अतिपिछड़ों के सपनों को साकार करेगी। उन्होंने आगामी चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में संविधान रक्षक सरकार बनाने का आह्वान किया। सहनी द्वारा तीन मई को पटना में आयोजित ‘अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ’ रैली में भारी संख्या में चलने का आह्वान किया।
राजद नेता हीरा ओझा ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अति-पिछड़े समुदाय को आगे आना होगा। यह सर्वविदित है कि लालू प्रसाद यादव जी ने इन समुदायों को लामबंद करने और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए। लालू जी के उसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में तेजस्वी जी लगे है। अतिपिछड़ा जगाओ सम्मेलन को पूर्व विधायक भाई दिनेश, राजद नेता हाकिम प्रसाद, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, अदिव रिजवी, शैलेन्द्र कुमार और रजनीश यादव ने भी संबोधित किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य धनंजय सिंह, भीम यादव, धर्मदेव यादव, पूर्व डिप्टी मेयर शबनम परवीन, रघुपति यादव, राजेन्द्र मनियारा, आलोक रंजन, हीरा ओझा, अमीत ठाकुर, अरुण यादव, अनिल यादव, सुरेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मुन्ना, तबरेज आलम, मुन्ना अंसारी, विनय चौरसिया, कमलेश मालाकार, डब्बू ठाकुर, मोहन पासवान, तेजू त्यागी, जेपी सिंह, प्रिन्स ठाकुर, राजेश पाल, शम्भु पंडित व विजेन्द्र राम सहित अन्य राजद नेता मौजूद थे।