Tuesday, March 19, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यरूद्र बाबा लाइफ केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल का प्रथम वार्षिकोत्सव मना

रूद्र बाबा लाइफ केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल का प्रथम वार्षिकोत्सव मना

Dr.S. Kishun-अपेंडिस, हर्निया, पथरी आदि का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाता है: डॉ. एस. किशुन

खबरे आपकी आरा शहर के सपना सिनेमा हाॅल के समीप शुक्रवार को रूद्र बाबा लाइफ केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल का प्रथम वार्षिकोत्सव मना। इस मौके पर पूजन का कार्यक्रम हुआ, तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

रूद्र हॉस्पिटल के निदेशक व सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस. किशुन (Dr.S. Kishun) ने बताया कि अस्पताल में अपेंडिस, हर्निया, पथरी आदि का ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। इसके अलावे महिला चिकित्सकों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन किया जाता है।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

इसके अलावे हृदय, छाती व अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज भी किया जाता है। अस्पताल में दवा एवं जांच की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध है। एक साल के दौरान काफी संख्या में मरीज अपना इलाज करा स्वस्थ होकर घर लौटे। इस मौके पर सुनील सिंह, नरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular