Friday, January 10, 2025
No menu items!
Homeकारोबारआरा के करमन टोला में "एस बाॅस" किराना बाजार का हुआ शुभारंभ

आरा के करमन टोला में “एस बाॅस” किराना बाजार का हुआ शुभारंभ

आरा। शहर के करमन टोला रोड में रविवार को “एस बॉस” किराना बाजार का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन व्यावसयी नेता प्रेम पंकज (ललन जी) की पत्नी भावी मेयर प्रत्यासी इंदू देवी ने किया। इस मौके पर इंदू देवी ने कहा कि बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान विकास के धोत्तक होते हैं। इस प्रतिष्ठान के खुलने से आरा शहर तथा जिले वासियो को लाभ मिलेगा। उन्हें उचित मूल्य पर ब्रांडेड किराना और जनरल सामान मिलेगा। इस मौके पर प्रोपराइटर सुनील कुमार ने कहा कि “एस बॉस” किराना बाजार में ब्रांडेड सामान उपलब्ध है। प्रत्येक समान एमआरपी से कम रेट पर उपलब्ध है। प्रत्येक समान की खरीदारी पर पांच से बीस प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावे प्रत्येक पांच सौ रुपये की खरीदारी पर ग्राहको को लक्की ड्रा के तहत एलईडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि ईनाम जितने का मौका मिलेगा। मौके पर व्यावसायी सुखदेव प्रसाद उर्फ टोला जी, वार्ड पार्षद रेखा जैन, वार्ड पार्षद अनिता सिंह, बबीता कुमारी, अनीता गुप्ता, ज्योति शहाबादी, सुमेधा गुप्ता, सिमरन गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सोनी गुप्ता, पूनम सोनी, अमृता प्रीतम, मुन्नी देवी, अशोक सिंह, बिष्णु शंकर, शंभूनाथ केसरी, प्रिंस सिंह, विभू जैन, छोटे जी, राजीव रंजन, आदित्य सिंह ‘आदि’, संतोष सोनार, संतोष पब्लिसिटी, राहुल बदलानी, लड्डू जी, सहित कई लोग मौजूद रहें।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular