Saturday, September 14, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedकोरोना को लेकर सदर अस्पताल की लापरवाही आई सामने

कोरोना को लेकर सदर अस्पताल की लापरवाही आई सामने

कोरोना पॉजिटिव सफाई कर्मी सोमवार को भी करती रही ड्यूटी

सैंपल लेने के बाद भी नहीं किया गया था क्वॉरेंटाइन, कर्मियों में मचा हडंकम

आरा। कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर जहां देश-विदेश में काफी सतर्कता बरती जा रही है। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन है। लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। वहीं इस मामले में आरा सदर अस्पताल की घोर लापरवाही सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक महिला सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वह सोमवार को भी ड्यूटी करती दिखाई दी। रिपोर्ट आने के बाद उसे अलग रखा गया। बताया जाता है कि 24 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। आज रिपोर्ट आने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया। खास बात यह है कि जब महिला सफाई कर्मी का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। तो उसे आइसोलेशन या क्वांरटाइन में क्यों नहीं रखा गया। हालांकि इस संदर्भ में अस्पताल प्रशासन कुछ भी जवाब नहीं दे रहा है।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular