Tuesday, March 21, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedभोजपुर में सर्पदंश से युवती की मौत, सनसनी

भोजपुर में सर्पदंश से युवती की मौत, सनसनी

सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान तोड़ा दम

जगदीशपुर के बरनाव गांव में सोमवार की सुबह घटी घटना

आरा। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव में विषैले सांप के डंसने से एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतका बरनाव गांव निवासी भगत की 19 वर्षीया पुत्री रूपा कुमारी है। बताया जाता है कि आज सुबह अपने घर में काम कर रही थी। तभी अचानक विषैले सांप ने उसे डंस लिया।

दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के मामले नये

उसे आनन-फानन में इलाज के लिए दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे आरा रेफर कर दिया गया था। आरा लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए अपनी स्वेच्छा से शव को वापस अपने गांव ले गए। घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

चिन्हित दवा दुकान को छोड सभी तरह की दुकाने रहेगी बंद

- Advertisment -
khabreapki
खबरे आपकी
khabreapki-youtube
khabreapki-youtube

Most Popular