Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसदर एसडीओ एवं एसडीपीओ पहुंचे जमालपुर, लिया जाएजा

सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ पहुंचे जमालपुर, लिया जाएजा

Sadar SDO and SDPO reached Jamalpur
एसडीओ अरुण प्रकाश एवं एसडीपीओ अजय कुमार जमालपुर पहुंचे

जमालपुर से एक दर्जन से अधिक लोगों को जांच के लिए लाया गया आरा

कोरोना संक्रमित महिला सफाई कर्मी जमालपुर की है निवासी

आरा। महिला सफाईकर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उसके पैतृक गांव कोईलवर के जमालपुर तथा आसपास के इलाके के लोगो में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन द्वारा जमालपुर के एक दर्जन से अधिक लोगों को जांच के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। सभी को अलग-अलग स्थानों पर क्वॉरेंटाइन किया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा किया बरामद

बताया जाता है कि महिला सफाई कर्मी प्रतिदिन जमालपुर से आरा सदर अस्पताल आती थी। इसके बाद सदर एसडीओ अरुण प्रकाश एवं एसडीपीओ अजय कुमार जमालपुर पहुंचे। जमालपुर व उसके आसपास के इलाकों के कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करवा दिया गया। आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Sadar SDO and SDPO reached Jamalpur
जमालपुर व उसके आसपास के इलाकों के कंटेनमेंट जोन
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular