Thursday, February 27, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसवारियो से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत,...

सवारियो से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत, नौ जख्मी

Sahungi turn जख्मियों में चार का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी मोड़ के समीप मंगलवार की रात घटी घटना

मो. वसीम खबरे आपकी आरा : भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी मोड़ Sahungi turn के समीप मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार नौ लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा कला गांव निवासी मंगरु चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार है। सभी घायल सिकरहटा कला एवं सिकरहटा खुर्द के बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि मृतक एवं घायल मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं। मंगलवार की देर शाम परीक्षा की समाप्ति पर ऑटो रिजर्व कर गांव जा रहे थे। इसी दरमियान हादसा हुआ।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार

पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular