Sairaat settlement: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में सैरात बन्दोबस्ती की प्रक्रिया को लेकर स्थिति चिंताजनक है। अब तक इस संबंध में सूचना बोर्ड पर कोई सूचना नहीं है और ना ही बोर्ड की बैठक हुई है। इससे संवेदकों में संशय की स्थिति है।
- हाइलाइट्स: Sairaat settlement
- सूचना बोर्ड पर भी अब तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं है
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में सैरात बन्दोबस्ती की प्रक्रिया को लेकर स्थिति चिंताजनक है। अब तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं है और ना ही बोर्ड की बैठक हुई है, जिससे समय पर कार्यान्वयन की संभावनाएं क्षीण होती जा रही हैं। सूचना बोर्ड पर भी अब तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं है।
सैरात बन्दोबस्ती में रुचि रखनेवाले संवेदक लगातार शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, संवेदकों का कहना है की सूचना बोर्ड पर भी अब तक कोई सूचना नहीं दी गई है। जिस कारण एनआर भी नहीं कट रहा है। सैरात के लिए आवेदन करने वाले आवेदक घंटों कार्यालय में इंतजार करने के बाद निराश होकर वापस लौट गए।
संवेदकों का कहना था कि नपं कार्यालय द्वारा कोई स्पष्ट तिथि की भी जानकारी नहीं दी जा रही है। इसलिए सैरात बंदोबस्ती की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। इधर, पूछ-ताछ हेतु संवेदकों के कार्यालय पहुचने के कारण नगर पंचायत में काफी गहमागहमी भी बढ़ गई है। संवेदकों द्वारा बंदोबस्ती की नीलामी के दौरान एक दूसरे को मात देने के लिए रणनीति भी बनाई जा रही है।