Saiya Dera – Community hall: भोजपुर जिले के करनामेपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात सईयां डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर अवैध हथियार और गोलियां बरामद की है।
- हाइलाइट्स: Saiya Dera – Community hall
- करनामेपुर थाना क्षेत्र के सईंया डेरा से शनिवार की रात मिले दो कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे
- अपराधियों की ओर से किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
आरा/शाहपुर: भोजपुर के करनामेपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात सईयां डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर अवैध हथियार और गोलियां बरामद की है। हालांकि अपराधी पकड़ में नहीं आ सके हैं। छापेमारी के दौरान दो कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे बरामद किये गये हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ में जुटी है। जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह की ओर से रविवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।
बताया गया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि सईयां डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में तीन अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। हालांकि पुलिस को देखते ही तीनों अपराधी दियारा क्षेत्र में सरसों का खेत होने व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
बाद में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सामुदायिक भवन से दो देसी कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे बरामद किये। डीएसपी के अनुसार तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। हथियार बरामदगी के मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।