Sakkadi Accident: आरा-पटना फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने एक चालक को रौंद दिया।
- हाइलाइट: Sakkadi Accident
- कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह घटी घटना
आरा/कोईलवर। आरा-पटना फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने एक चालक को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में चालक का शव क्षत-विक्षत हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मृतक (पूर्वी चंपारण) मोतिहारी जिले के बिजनेरी केसरिया थाना क्षेत्र के लाला छपरा गांव निवासी स्व. रामायण राय के 50 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय हैं। वह ट्रक चालक था। इधर, मृतक के बेटे धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह खुद दूसरे ट्रक पर खलासी है। वे लोग सोमवार की दोपहर ट्रक पर बालू लोड करने के लिए मोतिहारी से संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट पर आए थे।
बालू लोड करने के बाद सोमवार की शाम वे लोग संदेश से वापस मोतिहारी लौट रहे थे। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह जब उसके पिता सकड्डी मोड़ पर ट्रक से उतरकर खाना खाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कोईलवर पुलिस द्वारा उसे इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक के परिवार में पत्नी उषा देवी व चार पुत्र धीरज यादव, आलोक यादव, धनंजय यादव एवं धर्मेंद्र यादव है।



