Stamp Design – prize: आरा शहर के बाइपास रोड स्थित ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी भोजपेक्स-2024 का शनिवार को समापन हो गया।
- हाइलाइट : Stamp Design – prize
- दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के लिए क्रमशः यशस्वी वर्मा तथा साक्षी प्रिया चयनित
खबरे आपकी: आरा शहर के बाइपास रोड स्थित ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी भोजपेक्स-2024 का शनिवार को समापन हो गया। भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के समापन समारोह में क्विज प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह एवं जिज्ञासा देखते ही बनता था। ‘बा’ एवं ‘बापू’ का जीवंत चित्रण करते हुए एक स्पेशल क्विज़ प्रतियोगिता भी करवाई गई।
प्रतियोगिता में ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय प्रथम स्थान, माउंट लिट्रा जी स्कुल ने दूसरा स्थान तथा तीसरे स्थान के लिए बीएसडीएवी को पुरस्कृत किया गया। स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सलोनी कुमारी, हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली, दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के लिए क्रमशः माउंट लिट्रा जी स्कुल की यशस्वी वर्मा तथा साक्षी प्रिया का चयन किया गया।
इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. रणविजय कुमार, डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा, जैन कॉलेज आरा के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डाक अधीक्षक महोदय ने यह बताया कि प्रदर्शनी में “ढाई आखर पत्र लेखन” प्रतियोगिता जो अखिल भारतीय स्तर पर 14 सितम्बर से 14 दिसंबर तक चल रही है, उसके पुरस्कार की घोषणा 14 दिसंबर के बाद की जायेगी तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। दो दिवसीय चलने वाले इस प्रदर्शनी में लगभग 1000 स्कूली बच्चें, भारी संख्या में आम जनता एवं डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।