Thursday, November 7, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसीएम के आगमन को लेकर डीएम एवं एसपी ने की संयुक्त बैठक

सीएम के आगमन को लेकर डीएम एवं एसपी ने की संयुक्त बैठक

Bihar/Bhojpur/Samadhan Yatra Ara: जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद की अध्यक्षता में सूबे के मुख्यमंत्री का “समाधान यात्रा” को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए निम्नांकित निर्देश दिए गए।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों का दायित्व होगा की वह 19 जनवरी 2023 को 7 पूर्वाहन तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के भोजपुर आगमन से प्रस्थान तक आवागमन को सुचारू बनाए रखने हेतु सभी ऐहतियातिक कार्रवाई करते हुए सभी छोटी-छोटी बातों पर विशेष नजर रखेंगे।

jhuniya
Abhay
diwali

समाधान यात्रा कार्यक्रम के लिए विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701 है। मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सड़क मार्ग से भोजपुर भ्रमण के दौरान कोईलवर एवं संदेश प्रखंड में विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमो के निरीक्षण के पश्चात आरा सर्किट हाउस में आगमन होगा, तत्पश्चात आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार मे जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

Samadhan Yatra Ara:कार्यक्रम के उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। जहां विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!