Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeट्रक चालकों से लूट व छिनतई करते 7 बदमाश गिरफ्तार

ट्रक चालकों से लूट व छिनतई करते 7 बदमाश गिरफ्तार


Sandesh police station: दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद

खबरे आपकी आरा/बिहार: भोजपुर जिले की संदेश थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने संदेश-काजीचक मेन रोड पर ट्रक चालकों से लूट व छिनतई करते 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़ाये हुए बदमाशों की तलाशी लेने पर 02 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 2500 रूपये नगद, पॉस मशीन एवं दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

Sandesh police station: ट्रक चालको से पैसा छिनतई व लूट

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हथियार का भय दिखाकर ट्रक चालको से पैसा छिनतई व लूट कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संदेश थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ संदेश – काजीचक मेन रोड पर गये। तभी पुलिस को देखकर सभी व्यक्ति भागने लगा। जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से 7 व्यक्तियों को खदेडकर पकडा गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Sandesh police station - 7 criminals arrested
7 criminals arrested

मौके से गिरफ्तार लोगों में भोजपवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी राहुल कुमार, पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला निवासी नंदन उर्फ रविनंदन, सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव निवासी राजू सिंह, पावना थाना क्षेत्र के पहरपुर खुर्द निवासी दीपक कुमार चन्द्रवंशी, संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी अक्षय कुमार, पावना गांव निवासी दीपक कुमार एवं सोनू कुमार हैं।

गिरफ्तार सभी के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। इस कांड में बरामद अपाची मोटरसाईकिल को अरवल से चोरी किया गया है। अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular