Thursday, July 17, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसंजीत ने लगन व मेहनत से लहराया सफलता का परचम

संजीत ने लगन व मेहनत से लहराया सफलता का परचम

बिहिया प्रखंड के पीपरा जगदीश गांव का निवासी है संजीत

Sanjit Pipra Jagdish Bihiya: हिन्दी में एक कहावत है “होनहार विरवान के होत चिकने पात” इस लोकोक्ति को चरितार्थ किया है भोजपुर के बिहिया प्रखंड क्षेत्र के पीपरा जगदीश गांव निवासी संजीत कुमार ने।

  • हाइलाइट:
    • रेलवे टेक्निशियन ग्रेड वन (सिग्नल) की परीक्षा पास कर मुंबई में किया ज्वाइनिंग
    • बिहिया प्रखंड के पीपरा जगदीश गांव का निवासी है संजीत

आरा,बिहार। हिन्दी में एक कहावत है “होनहार विरवान के होत चिकने पात” इस लोकोक्ति को चरितार्थ किया है भोजपुर के बिहिया प्रखंड क्षेत्र के पीपरा जगदीश गांव निवासी संजीत कुमार ने। उसने रेलवे टेक्निशियन ग्रेड वन (सिग्नल) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भोजपुर जिले का नाम रौशन किया है। गुरुवार को संजीत ने मध्य रेल मुम्बई मंडल में योगदान किया।

Sanjit Pipra Jagdish Bihiya: अब तक 11 प्रतियोगिता का रिजल्ट प्राप्त करने में सफलता अर्जित की

संजीत ने अब तक 11 प्रतियोगिता का रिजल्ट प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है। उसकी प्रारम्भिक शिक्षा विश्व भारती शिक्षा सदन बिहिया चौरस्ता से हुई। मैट्रिकुलेशन की परीक्षा विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बिहिया से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की।

इंटर की परीक्षा जैन कॉलेज तथा स्नातक की परीक्षा (भौतिकी प्रतिष्ठा) महाराजा कालेज आरा से प्रथम श्रेणी से पास की। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी उसने सेल्फ स्टडी से की। प्रतिदिन वह दस से बारह घंटे तक पढाई करता था। तीन भाईयो में मांझिल संजीत के पिता सुरेन्द्र प्रसाद सहारा इंडिया से जुडे थे।

वही मां शैल देवी गृहणी है। बडा भाई मनीष कुमार एवं छोटा भाई रंजीत कुमार (भौतिकी प्रतिष्ठा) से स्नातक कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे है। संजीत ने बताया कि उसकी इच्छा बीपीएससी की तैयारी कर अफसर बनने की है, उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन, मामा सुनील प्रसाद, चाचा उपेन्द्र प्रसाद को दिया है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular