Performing Arts Certificate: आरा एचडी जैन कॉलेज के प्रदर्श कला विभाग ने सत्र 2019-20 के प्रशिक्षुओं को एक वर्षीय पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट प्रदान किया है। इस समारोह में कुल 21 छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए, जिनमें सूरज कांत पांडेय ने टॉप किया।
- हाइलाइट्स:
- प्रदर्श कला प्रशिक्षुओं को मिला एक वर्षीय पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट
- प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह कोर्स उन्हें कला के क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करने और उत्कृष्ट कार्य करने में मदद करेगा।
- प्रदर्श कला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष गुरु बक्शी विकास ने छात्रों को बधाई दी और जैन कॉलेज की सांस्कृतिक विरासत पर जोर दिया।
आरा,बिहार। एचडी जैन कॉलेज आरा के प्रदर्श कला विभाग के द्वारा सत्र 2019-20 के प्रशिक्षुओं को एक वर्षीय पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने उतीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कहा कि कला के क्षेत्र में इस कोर्स के माध्यम से स्किल डवलप कर आप अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से उत्कृष्ट कार्य कर सकेंगे। सर्टिफिकेट प्रोग्राम के तहत विशेषज्ञों द्वारा अनुकूलित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
Performing Arts Certificate : अगले सत्र के लिए जल्द ही शुरू होगा नामांकन
वही प्रदर्श कला विभाग की को- ऑर्डिनेटर डॉ. तबस्सुम बानो ने कहा कि जैन कॉलेज में गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय विधा में एक वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत सर्टिफिकेट कोर्स में अगले सत्र के लिए जल्द नामांकन शुरू किया जायेगा। इस विभाग द्वारा पूर्व में भी विश्व विख्यात कलाकारों द्वारा वर्कशॉप करवाया गया है एवं भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु कई योजनाओ पर कार्य हो रहा है। सत्र 19-20 में सूरज कांत पांडेय ने टॉप किया एवं कुल 21 छात्रों का प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया।
पढ़ें : गुरु बक्शी विकास को मिला डुमरांव घराना का सर्वश्रेष्ठ सम्मान
इस अवसर पर प्रदर्श कला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष गुरु बक्शी विकास ने उतीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए जैन कॉलेज की सांस्कृतिक गरिमा पर प्रकाश डाला। छात्रों में इस प्रमाण-पत्र वितरण समारोह को लेकर खासा उत्साह दिखा। कई छात्राओं ने कला के क्षेत्र में भविष्य को लेकर इस कोर्स को महत्वपूर्ण बताया। संचालन समन्वयक डॉ. तबस्सुम बानो ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति रंजन ने की।