Thursday, July 17, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबेलगाम कार की चपेट में आने से पोस्ट मास्टर की मौत

बेलगाम कार की चपेट में आने से पोस्ट मास्टर की मौत

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना

Dev Narayan Choudhary Belaur: आरा-अरवल मार्ग पर बेलाउर गांव में एक तेज रफ्तार कार ने पोस्टमास्टर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह सूर्य मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी देव नारायण चौधरी (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो संदेश प्रखंड के मनियछ गांव स्थित उप डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे।

  • हाइलाइट्स:
    • हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और कार को वहीं छोड़ गया।
    • इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में तोड़ा दम
    • आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
    • पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा,बिहार। आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह बेलगाम कार ने पोस्टमास्टर को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया।

Dev Narayan Choudhary Belaur: सड़क जाम के कारण करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा

उधर, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीण शव को सदर अस्पताल से वापस गांव ले आए एवं मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर शव के साथ रोड जाम कर दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वाहनो का आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा।

सीओ द्वारा तत्काल मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया

सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश एवं सीओ वहां पहुंचे। सीओ के द्वारा मुआवजे को तत्काल देने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया। तब जाकर परिचालन शुरू हो सका। वही सीईओ द्वारा परिवार लाभ राशि अंतर्गत बीस हजार रुपये नगद दिए गए। इसके पश्चात पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

बेलाउर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर

जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्व. समय दयाल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र देव नारायण चौधरी है। वह पोस्ट मास्टर थे। वर्तमान में संदेश प्रखंड के मनियछ गांव स्थित उप डाकघर घर में कार्यरत थे।

पढ़ें :- डीएम तनय सुल्तानिया ने बेलाउर सूर्य मंदिर सौंदर्यीकरण का लिया जायजा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular