Saraiya village : भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव में पानी भरे बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीया बालिका की मौत हो गई है।
- हाइलाइट: Saraiya village
- खेलने के दौरान पानी भरी बाल्टी में गिर गई बच्ची
- कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव की घटी घटना
बड़हरा/आरा। कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव में पानी भरे बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीया बालिका की मौत हो गई है। पानी भरे बाल्टी में मृत शिशु का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त बालिका को परिजनों द्वारा आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सकों के पास लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अपने स्तर से जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें की मृत शिशु के परिजन सरैया गांव में किराया के मकान में रहकर बाजार में कामकाज कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की दोपहर उसकी डेढ़ वर्षीया लड़की खेलने के दौरान पानी भरी बाल्टी में गिर गई। उस दौरान परिजनों का ध्यान उस पर नहीं पड़ा। थोड़ी देर बाद ध्यान पड़ने के बाद परिजनों ने उक्त लड़की को पानी से बाहर निकाला। इसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी ।



