Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षानीट यूजी-2022 की परीक्षा में सत्यम भूषण श्रीवास्तव ने लहराया भोजपुर का...

नीट यूजी-2022 की परीक्षा में सत्यम भूषण श्रीवास्तव ने लहराया भोजपुर का परचम

नीट यूजी-2022 की परीक्षा में सत्यम भूषण श्रीवास्तव ने लहराया भोजपुर का परचम
ऑल इंडिया में प्राप्त किया 257 रैंक, लोगों ने दी बधाई
आरा। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी-2022 आरा सदर प्रखंड के बड़का डुमरा गांव निवासी होनहार छात्र सत्यम भूषण श्रीवास्तव ने सफलता हासिल की है। उसका एआईआर रैंक 257 है। सत्यम ने 690 अंक प्राप्त किए। सत्यम भूषण श्रीवास्तव मूल रूप से आरा जिले के सदर प्रखंड के बड़का डुमरा गांव का निवासी है। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ पटना के बुद्धा कॉलोनी मुहल्ले में रहते हैं। उसने 12वीं की परीक्षा डीएवी पटना से उत्तीर्ण की थी, जिसमें उसे 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। उसके पिता कृष्ण भूषण प्रसाद सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। जबकि मां निभा श्रीवास्तव आकाशवाणी पटना में उद्घोषिका है। सत्यम भूषण की बड़ी बहन मेघा भूषण एवं बहनोई डॉ. मयंक हरियाणा कैडर के आईपीएस ऑफिसर है। जबकि दूसरी बहन सुदिति भूषण बिहार सरकार में रेवेन्यू अफसर है। सत्यम भूषण श्रीवास्तव की इस सफलता पर कई लोगों ने बधाइयां दी है। बता दें कि इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में 18,72, 343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 17,64571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। कुल 9,93069 छात्र पास हुए हैं।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular