खबरे आपकी आरा: नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग कॉलोनी के पास से पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक (Saurabh Gully) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी है। वह हसनबाजार ओपी क्षेत्र बैसाडीह गांव का रहने वाला सौरभ कुमार उर्फ गुलशन उर्फ गुली है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। एसपी हर किशोर राय द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सौरभ कुख्यात दीपक पांडेय गिरोह का सदस्य है। बताया जा रहा है कि दीपक पांडेय हत्या के मामले में वांटेड है। फिलहाल वह जिले की पुलिस के लिये मोस्ट वांटेड बन गया है। इसी थाना की पुलिस ने जमीन के विवाद में अपहरण के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ निवासी विनोद सिंह है। इस मामले में शनिवार को ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
Saurabh Gully, a member of Deepak Pandey gang arrested
पहले बाइक को रोका, फिर बोला जाओ और मार दी गोली