Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, पूर्व मुख्यपार्षद ने किया खुलासा

शाहपुर नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, पूर्व मुख्यपार्षद ने किया खुलासा

पूर्व मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह ने शाहपुर नगर पंचायत के सभी प्रकार के योजनाओं में करोड़ों रुपए घोटालों को उजागर करने की बात कही है

Shahpur Nagar Panchayat – Scam: पूर्व मुख्यपार्षद ने शाहपुर नगर पंचायत के सभी प्रकार के योजनाओं में करोड़ों रुपए घोटालों को उजागर करने की बात कही है।

  • हाइलाइट :- Shahpur Nagar Panchayat – Scam
    • कनीय अभियंता जयनन्दन चौधरी द्वारा झूठी मापक पुस्तिका तैयार कर सरकारी राशि की अवैध निकासी – बिजय सिंह
    • कनीय अभियंता जयनन्दन चौधरी के फर्जी बिल से होंगे नगर पंचायत शाहपुर के कई और घोटाले उजागर- कमेश्वर राज

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के NH-84 मुख्य सड़क पर नाले के निर्माण में घोटाला सामने आया है। जिसमें नगर पंचायत के कनीय अभियंता और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रुपये का गबन किया गया है। इस मामले का खुलासा पूर्व मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह ने किया है। पूर्व मुख्यपार्षद ने इसकी शिकायत आर्थिक अपराध इकाई एवं विजिलेंस विभाग को देने के साथ ही नगर में हुए सभी प्रकार के योजनाओं में करोड़ों रुपए घोटालों को उजागर करने की बात कही है।

BK

Shahpur Nagar Panchayat – Scam: फर्जी बिल बना कर सरकारी राशि का गबन

पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह ने बताया की इस प्रकरण में संविदा पर कार्यरत नगर पंचायत के कनीय अभियंता जयनन्दन चौधरी ने NH-84 स्थित रविदास बाबा के सामने से लेकर दुर्गा मंदिर चौक (करनामेपुर मोड़) तक नाले का एस्टिमेट बनाया। जबकि मौके पर इस नाले का निर्माण इंडेन गैस एजेंसी तक ही है। बाकी के फर्जी बिल बना कर लाखों रुपये गबन कर लिए गए। ठेकेदार को नाला निर्माण की झूठी मापक पुस्तिका तैयार कर राशि की अदायगी की गई। बाकी क्षेत्र के निर्माण कार्य किये बिना झूठी मापक पुस्तिका तैयार कर फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये अदा कर नगर पंचायत की सरकारी राशि का गबन किया गया है। वही नाला निर्माण में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है ।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आर्थिक अपराध इकाई एवं विजिलेंस विभाग के जांच में कई घोटाले उजागर होंगे – कमेश्वर राज

समाजसेवी वार्ड पार्षद सदस्य कमेश्वर राज ने बताया कि नाला मानक के अनरूप नही है। नाले की चौड़ाई और गहराई को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि नाले से पानी की निकासी संभव नहीं है। इसके अलावे निर्माण के बाद यह कई जगह ध्वस्त हो गया है। नाला निर्माण कार्यो की उच्चस्तरिये जांच की आवश्यकता है।

जांच होने पर कई और घोटाले होंगे उजागर

पार्षद कमेश्वर राज ने कहा की जिला स्तर पर अनियमितता की शिकायत की जाती हैं तो जांच का केवल दिखावा किया जाता है। कार्रवाई जीरो रहती है। शाहपुर नगर पंचायत में कार्यरत सविंदा कर्मी कनीय अभियंता जयनन्दन चौधरी ने फर्जी बिल बना कर करोड़ों रुपये का जो गबन किया है वह इनके बैंक खाता और संपती की जांच आर्थिक अपराध इकाई एवं विजिलेंस विभाग के द्वारा किये जाने पर नगर पंचायत के कई और घोटाले उजागर होंगे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular